*केरीबंधा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी से….*
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती जिले की केरीबंधा ग्राम में अगले महीने 2 फरवरी से 4 फरवरी तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का विशाल आयोजन होने जा रहा है। इस विशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा व सहप्रभारी मध्यप्रदेश एवं प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्रीमती विद्या सिदार के आयोजकत्व में सम्पन्न होगी।

इस खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर 2 फरवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं श्रीमती विद्या सिदार करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में सभापति संचार एवं सम्पर्क विभाग ज. पं.सक्ती सत्य प्रकाश महंत, केरीबंधा सरपंच श्रीमती ललिता सिदार, सपनईपाली सरपंच विशाल जांगड़े, अर्जुनी सरपंच श्रीमती सरोजिनी -ईश्वर गबेल, परसदा खुर्द सरपंच श्रीमती श्रीमती फुलेश्वरी -रूपेश पटेल उपस्थित रहेंगे। वहीं बात करें इस प्रतियोगिता के समापन अवसर की तो इन पलों में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव व सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा व सहप्रभारी मध्यप्रदेश एवं प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में केरीबंधा सरपंच श्रीमती ललिता सिदार, भी उपस्थित रहेंगे। इस खेल प्रतियोगिता में विजेता बनी चैंपियन टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 35000 रू व शील्ड प्रदान किया जाएगा। उप-विजेता बनी टीम को दूसरे पुरस्कार के रूप में 25000रू व शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस क्रम में तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को क्रमश: 15000रू,व 11000रू व शील्ड मिलेंगे। इसके अलावा बेस्ट कैचर व बेस्ट रीडर को 2100- 2100 रू मिलेंगे जबकि इस कड़ी में बेस्ट आलराउंडर खिलाड़ी को 3100 रू का विशेष सम्मान प्रति होगी। आयोजन समिति के सदस्य सहित सभी ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती विद्या सिदार ने बताया कि केरीबंधा ग्राम में अगले महीने के शुरू में आयोजित होने वाली इस विशाल खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर केरीबंधा ग्राम वासियों सहित पूरे जिले में लोग उत्साहित हैं। श्रीमती सिदार ने आगे बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है।










































