केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अस्पताल पहुंचकर युवा भाजपा नेता आकाश साहू का जाना हालचाल
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती विगत दिनों भाजपा युवा नेता एवं अध्यक्ष साहू समाज परिक्षेत्र लवसरा आकाश साहू का हर्निया सर्जरी बिलासपुर के स्व. कार्तिक राम साव मेमोरियल हॉस्पिटल बिलासपुर मे हुआ था। जिनकी जानकारी होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू हास्पिटल पहुंचे और उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया । इधर आकाश साहू ने बताया कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्त्ता के लिए समय निकाल कर केन्द्रीय मंत्री का मेरा हाल जानना यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। दुखद की घड़ी में उनका ये स्नेह मुझे जिंदगी भर जमीन में रहकर संघर्ष करते रहने की प्रेरणा देता रहेगा। विदित हो कि आकाश साहू सक्ती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के युवा चेहरे हैं जिनकी पहचान जमीन में एक निष्ठावान कार्यकर्ता की रही है। आकाश साहू सामाजिक रूप से भी सक्रिय हैं वहीं वो केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ के पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इधर सक्ती अंचल में लोगों को उनके अस्वस्थ होने की खबर फैलते ही लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की है।