केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में पेटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,१८ स्कूलों के लगभग १०० विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा…
ओम गवेल -9300194100
केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में प्रधानमंत्री के द्वारा परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत 23 जनवरी 2024 को विद्यालय के प्राचार्य योगेश गुप्ता के नेतृत्व में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। देखें वीडियो….
इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र सीएसईबी एवं छत्तीसगढ़ शासन के 18 विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।परीक्षा के तनाव से मुक्ति के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके विषय थे एग्जाम वारियर्स के मूलमंत्र, परीक्षा पे चर्चा, चंद्रयान, विकसित भारत, ‘भारतीय खेल की सफलताएं इन विषयों पर विभिन्न विद्यालयों के लगभग १०० विधार्थियो ने पेंटिंग बनाई जिसमें सर्वश्रेष्ठ पांच पेंटिंग को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को ई पत्र वितरित किया गया।इस प्रतियोगिता में के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को एक-एक शिक्षा एवं प्रेरणादायक किताब एग्जाम वारियर्स और पेंटिंग के सभी सामान वितरित किये गए। निर्णायक की भूमिका में दयानंद झंकार डी.ए.वी.,पार्थ प्रोतीम दास डी.पी.एस. विद्यालय और श्रीमती अनु जंगला केंद्रीय विद्यालय नंबर 4 कोरबा के शिक्षकों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच कृति मौली देवांगन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी, ग्रेया महंत केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनटीपीसी, सौम्या राठौर सेंट थॉमस विद्यालय, दुर्गावती केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 और ख्याति कुशवाहा डीपीएस की पेंटिंग रही।