Chhattisgarh

केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी 2025 को प्राचार्य योगेश गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य बी केरकेट्टा एवं प्रधान पाठिका सतगुना नायक भी उपस्थित रही । अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस के अवसर पर कक्षा पहली से लेकर नवी एवं 11वीं के विद्यार्थी उपस्थित रहे । इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषाओं में अपने विचार व्यक्त किया। जिसमें बंगाली, मराठी ,जापानी, चीनी, छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने वाक्य के माध्यम से बताया कि किसी वाक्य को किस भाषा में कैसा बोला जाता है और भाषा मेला के माध्यम से प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने भाषा के साथ वेशभूषा का भी प्रदर्शन किया ताकि पता चल सके कि यह भाषा किस क्षेत्र में बोली जाती है इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि मातृभाषा में विद्या अर्जन करना एक सरल और सहज तरीका है बच्चें जितना अपने भाषा से जुड़े रहते हैं उसी से वह ज्ञान अर्जन सरलता से करते हैं | अतः हमें मातृभाषा को शिक्षा में स्थान देना चाहिए । आज की नई शिक्षा नीति का भी यही संकल्प और उद्देश्य है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाषा शिक्षिका डॉ मोना अली और सीसीए प्रभारी श्रीमती रितु अंतिल का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles