छत्तीसगढ
केंद्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री से युवा नेता ऋतुराज ने की मुलाकात, जिले की खदानों में व्याप्त समस्याओं को लेकर हुई चर्चा..


केंद्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री से युवा नेता ऋतुराज ने की मुलाकात, जिले की खदानों में व्याप्त समस्याओं को लेकर हुई चर्चा..

छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एसईसीएल खदानों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने एसईसीएल सीएमडी सहित अधिकारियों से मिलकर कोल उत्पादन संबंधी अनेकों जानकारियों पर विस्तृत चर्चा की। कोरबा के बाद वे बैकुंठपुर के लिए रवाना हुए,इस दौरान चरचा माइंस दौरे के पश्चात बैकुंठपुर विश्राम गृह में कोरबा के युवा नेता ऋतुराज ने मंत्री से सौजन्य विश्राम की। ऋतुराज ने जिले की खदानों में व्याप्त समस्याओं पर संक्षिप्त चर्चा की। ऋतुराज ने बताया कि मंत्री जी ने उन्हें दिल्ली बुलाया है जहां विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के निदान हेतु रूपरेखा तय की जावेगी।