केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाक़ात

नई दिल्ली। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तोखन साहू ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात की। इस दौरान बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने, खेल सुविधाओं का विस्तार करने और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस पहल करने पर जोर दिया गया। दोनों नेताओं ने राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक खेल संसाधन और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने पर सहमति जताई। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं कांकेर से पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने आज दिल्ली स्थित निवास पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू से सौजन्य मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
मां महामाया मंदिर, रतनपुर के विकास हेतु प्रसाद योजना में शामिल करने का प्रस्ताव मंत्रालय में प्रेषित
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू द्वारा महामाया मंदिर, रतनपुर (जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़) को प्रसाद योजना में शामिल कर विकसित करने के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सकारात्मक पहल की है। शेखावत ने 07 अगस्त 2025 को भेजे पत्र में सूचित किया तोखन साहू का अनुरोध मंत्रालय में संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है। यह पहल महामाया मंदिर परिसर के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास को नई दिशा प्रदान करेगी।