ChhattisgarhKorba

कूचेना दीपका मार्ग पर बना कीचड़ का तालाब, राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी

सतपाल सिंह

कूचेना दीपका मार्ग पर बना कीचड़ का तालाब, राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी..

A little step school for kids

कोरबा – जिले में बीते शाम को हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।कुसमुंडा क्षेत्र में भी अनेकों स्थानों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। कुचेना से दीपका जाने वाले मार्ग पर एनटीपीसी पुल के नीचे भारी पानी भर गया,यहां रेल लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से सड़क की खुदाई हुई है और कच्ची मिट्टी बाहर है, ऐसे में बारिश की वजह से यहां लगभग 50 मीटर तक कीचड़ हो गया है,जिससे दीपका से कुसमुंडा कोरबा की ओर आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी बारिश की शुरवात भर हुई है,अगर इस मार्ग पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ तो आगे इस मार्ग से गुजरने वालों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता नीरज बंजारे ने जिला प्रशासन को शिकायत कर निराकरण करने की मांग की है,आने वाले समय में इस समस्या का समाधान नहीं होता तो चक्काजाम किया जावेगा।

दीपका कुसमुंडा मार्ग पर बना कीचड़ युक्त तालाब…