कुसमुंडा में सकरे पुल ने लील ली फिर एक जिंदगी,अज्ञात वाहन की ठोकर से कर्मी की हुई मौत
सतपाल सिंह
कुसमुंडा में सकरे पुल ने लील ली फिर एक जिंदगी,अज्ञात वाहन की ठोकर से कर्मी की हुई मौत
कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण नाले में आज आज गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव देखे जाने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान विकास नगर निवासी सुभाष तिवारी उम्र लगभग 45 वर्ष पिता स्व. रामजस तिवारी के रूप में हुई है पुलिस ने मर्ग कायम के पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । वहीं परिजनों को घटना की सूचना दी गई है मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि कुचेना बायपास पर बना लक्ष्मण नाला का पुल बेहद सकरा है।आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। सुभाष तिवारी भी आदर्श नगर की ओर से अपने घर आ रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे वे सीधे नाले में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर उम्र कम कर आगे जांच कर रही है। मृतक सुभाष तिवारी अदानी पावर लिमिटेड में कार्यरत है उनकी दो बच्चियों है। इस दुखद घटना की सूचना से कुसमुंडा क्षेत्र में मातम पसर कर गया है। आपको बता दे इसी स्थान पर अक्सर घटनाएं घटित होती है,इससे पूर्व भी यहां हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है।





