ChhattisgarhKorba

कुसमुंडा में मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी ठोकर, दोनों युवक बाइक सहित गहरे लक्ष्मण नाले में गिरे…

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda korba

कुसमुंडा में मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी ठोकर, दोनों युवक बाइक सहित गहरे लक्ष्मण नाले में गिरे…

कोरबा – जिसका डर था वही हुआ,कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत लक्ष्मण नाले पर बना सकरा पुल एक बड़े हादसे का कारण बन ही गया। आज शनिवार को यहां हुए हादसे में दो बाइक सवार युवक गहरे नाले में बाइक सहित जा गिरे। मिली जानकारी के अनुसार इमली छापर निवासी सूरज चंद्रा और अभिषेक साहू अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक क्रमांक CG 12 BL 8320 से कुचेना मोड की ओर जा रहे थे। वे लक्ष्मण नाला पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही मिनी ट्रक CG 10 W 5306 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनो बाइक सवार युवक बाइक सहित पुल पर बने दीवार को तोड़ते हुए गहरे नाले में जा गिरे । इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राह से गुजर रहे लोग तुरंत नाले में उतरे और घायलों को ऊपर उठकर लाए। जिन्हें निजी वाहनों के माध्यम से कोरबा अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे मिनी ट्रक को राजगीरों ने रोक लिया इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना कारीत वाहन को थाने ले आई। इसके अलावा नाले में गिरे बाइक को भी बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है आपको बता दे कोरबा कुसुंडा मार्ग अंतर्गत लक्ष्मण नाले पर बना यह पुल बेहद सकरा है। एक समय में एक ट्रेलर और एक कार ही यहां से गुजर पाती है, कोरबा कुसमुंडा फोर लेन अंतर्गत सर्वमंगला चौक से कुचेना मोड तक चौड़ीकरण होना था,जो की इमली छापर तक ही हो पाया, इसके लिए लोगों के मकान व दुकान तोड़े गए, परंतु फोर लेन सड़क पूरी बन नही पाई। लक्ष्मण नाले पर भी पुल बनना था जिसका कार्य आजतक शुरू नही हो पाया। यहां पुल सकरा होने की वजह से इसी तरह के हादसे होने की आशंका थी जो आज घटित हो ही गई। वो तो गनीमत रहा कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी युवकों की जान बच गई लेकिन तब क्या जब कोई और बड़ी अनहोनी हो जाए। इससे पहले जिला प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देते हुए सकरे पुल पर नया चौड़ा पुल बनवाना चाहिए। पुल नही बनने तक कम से कम पुल के दोनो ओर कंक्रीट की दीवार सुरक्षा हेतु बनवानी चाहिए। ईट की दीवार होने की वजह से बाइक सवार दीवार तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरे। आपको बता दें चूंकि कुसमुंडा क्षेत्र होने की वजह से एचएमएस श्रमिक संगठन के क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार सदस्य सुरजीत सिंह हैप्पी ने इस विकराल समस्या के निराकरण के लिए तत्कालीन कुसमुंडा जीएम और सिविल विभाग को पत्र लिखकर निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने कहा था,जिस पर ध्यान ना देना आज हादसे को निमंत्रण दे गया। कुसमुंडा से सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर.. घटनास्थल की वीडियो खबर देखने के लिए लिंक पर जाएं….  https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ZA37F3p4oIglx8R6

Related Articles