कुसमुंडा में डबल विकेट टूर्नामनेट का भव्य आयोजन रविवार को, पुरानी यादें होंगी ताजा
सतपाल सिंह
कुसमुंडा में डबल विकेट टूर्नामनेट का भव्य आयोजन रविवार को, पुरानी यादें होंगी ताजा

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर जेआरसी मैदान में आगामी दिनांक 1 फरवरी 2026 को, डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुल 32 खिलाड़ी होंगे। खेल का आयोजन और संचालन मुख्य रूप से अमरजीत सिंह और शैलेन्द्र कुमार (शैलू) के द्वारा किया जा रहा है। इस खेल के माध्यम से पुरानी यादें ताजा होंगी क्योंकि आज जहां टी ट्वेंटी और वनडे मैचों का क्रेज अधिक है, ऐसे में डबल विकेट टूर्नामेंट, फिर से रोमांच भरने वाला रहेगा। दरअसल बीते कुछ महीनो से जेआरसी मैदान में स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने जागरूक क्षेत्रवासी जिनकी आयु 20 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की है, मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंच रहे थे। सभी टीम बांट कर 8 – 8 ओवर के मैच खेला करते थे, एक टीम में 11- 11 लोग होते थे। एक मैच में 22 लोगों को आवश्यकता थी। परंतु एक दूसरे को लगातार मैदान आता देख उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। ऐसे में कम समय की वजह से किसी को बैटिंग नहीं मिल पाती तो किसी को बोलिंग नहीं मिल पाती थी। कई तो मैदान से बाहर ही बैठे रहते थे। इस बीच शैलेंद्र कुमार (शैलू) ने मैदान आने वाले सभी सदस्यों को बैटिंग और बोलिंग मिले इसके लिए एक पुरानी तरकीब “डबल विकेट” क्रिकेट की शुरुआत की। डबल विकेट मैच के दौरान दो-दो ओवर का मैच शुरू हुआ । जिसमें दो-दो सदस्यों की टीम रहती है । दोनों ही सदस्यों को बराबर बॉलिंग और बराबर बैटिंग मिल रही है। खेलने वालों को बैटिंग और बोलिंग मिलने से खेल के प्रति सभी की रुचि बढ़ती गई और इसी दौरान अब एक डबल विकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, और इस टूर्नामेंट में बाकायदा फर्स्ट, सेकंड प्राइस भी रखा गया है। बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर बेस्ट मैन, बेस्ट स्कोरर, इत्यादि को भी प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 1 फरवरी रविवार की सुबह 9:00 बजे शुरू होगा जो देर शाम तक चलने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम में मैदान में उतरेंगी। जीतने वाली टीमों के बीच आपस में निर्णायक मैच होंगे। अंत में विजेता निकल कर सामने आएगा। सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर..










































