
कुसमुंडा प्रबंधन और ग्रामीणों संग बैठक करने पहुंचे राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, मंत्री के सवालों ने बचते हुए बीच बैठक से उठ भागे जीएम संजय मिश्रा….. देंखे वीडियो….
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पंहूचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ग्राम खमरिया मैदान में बैठक ली इस बैठक में कुसमुंडा प्रबंधन के जीएम संजय मिश्रा भी उपस्थित थे सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ था कि कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा बैठक से उठ कर चलते बने, वहीं जिले की मीडिया के सवालों से भी बचते हुए जीएम संजय मिश्रा बैठक छोड़कर ग्राम खमरिया से रवाना होने लगे। हालांकि गाड़ी में बैठते ही कुछ मीडिया कर्मियों से उनकी थोड़ी बात हुई उन्होंने बताया कि वे अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर काम कर रहे हैं, इस बैठक में उन्हें अपमानित महसूस हुआ इसलिए वे यहां से जा रहे हैं, मीडिया को जो भी सवाल करना है उसका जवाब पीआरओ देंगे। उनके इस तरह अचानक चले जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। देखें वीडियो बातचीत के अंश और क्या कहा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने….
बैठक के दौरान राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के साथ कोरबा नगर निगम महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्याम नारायण सोनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जयसवाल, संतोष राठौर, भुवनेश्वर राज, एल्डरमैन गीता गवेल,पार्षद अजय प्रसाद, पार्षद बसंत चंद्रा, पार्षद शाहिद कुजुर, पार्षद पवन गुप्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।