AAj Tak Ki khabar

कुसमुंडा पुलिस ने डीजे संचालकों पर की कार्यवाही, 06 नग साउण्ड बॉक्स मय डीजे साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर), एक पेन ड्राइव के कीमती लगभग 200000 रुपये जप्त..

मनीष महंत की खबर

कुसमुंडा पुलिस ने डीजे संचालकों पर की कार्यवाही, 06 नग साउण्ड बॉक्स मय डीजे साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर), एक पेन ड्राइव के कीमती लगभग 200000 रुपये जप्त…. 

प्रेस विज्ञप्ति…..

कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध डी.जे. साउण्ड सिस्टम के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 27.01.2024 को पेट्रोलिंग के दौरान गेवरा बस्ती भस्माखार मनगांव तरफ रवाना हुआ था की भैसमाखार मनगांव में राम खिलावन पटेल नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर 06 नग साउंड बॉक्स, मय डीजे साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर) तथा एक पेन ड्राइव से तेज ध्वनि में बजाते मिला जिसे बिना अनुमति के निर्धारित ध्वनि सीमा से ध्वनियंत्रो से ध्वनि प्रदुषण करने पर मौके पर अनावेदक राम खिलावन पटेल पिता रामकृष्ण पटेल उम्र 35 साल निवासी भस्माखार मनगांव थाना कुसमुण्डा के कब्जे से कोलाहॉल अधिनियम की धारा 5,15 के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चंद्र नागर, स.उ.नि. रफिक खान, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *