Korba
कुसमुंडा पुलिस को प्रेरणा महिला मंडल ने बांधी राखी, सुरक्षा सम्मान और भरोसे का मिला वायदा
सतपाल सिंह


कुसमुंडा पुलिस को प्रेरणा महिला मंडल ने बांधी राखी, सुरक्षा सम्मान और भरोसे का मिला वायदा
कोरबा – भाई बहन के अटूट प्रेम बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार शनिवार को मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुसमुंडा क्षेत्र की सक्रिय समाजसेवी महिला मंडल प्रेरणा महिला मंडल द्वारा कुसमुंडा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी सहित सभी थाना स्टॉफ को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने प्रेरणा महिला मंडल की बहनों को शुभकामनाएं देने के साथ उपहार स्वरूप सुरक्षा का वायदा किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा उमा सोनी, सदस्य बबली दिनकर, कविता रंजन, सरोज विश्वकर्मा, अमिता सोनी उपस्थित रही।