
कुसमुंडा थाना चौक पर कांक्रीट चौक से टकराए बाइक सवार दो युवक, गंभीर रूप से हुए घायल, ११२ मौके पर…
कोरबा – आज गुरुवार की रात तकरीबन १०:३० बजे जिले के कुसमुंडा थाना चौक में बने कांक्रीट के चौक से दो बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर टकरा गए,जिसमें दोनो युवकों को गंभीर चोट लगी है,मौके पर उपस्थित कोल लिफ्टर अनिल कुमार (बल्ली) ने दोनो युवकों को उठाया और तत्काल डायल ११२ को कॉल किया,कुछ देर में ११२ मौके पर पहुंची,जिसकी मदद से घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घायल युवक कौन है यह पता नही चला है,युवक जिस टीवीएस अपाचे बाइक में थे उसका नम्बर CG 16 CP 5082 जो बैकुंठपुर रजिस्ट्रेशन है। बाइक किसी श्रीराजू दास नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर है। बताया जा रहा है की बाइक सवार युवक अत्याधिक शराब का सेवन किए हुए थे जिस वजह से यह हादसा हुआ है।