कुसमुंडा/तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसी, बाल बाल बचे लोग…
कोरबा – जिले कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आज विकास नगर कॉलोनी में मारुति बलेनो कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी और एक बड़ा हादसा टल गया अन्यथा सड़क पर चल रहे को आहत हो सकते थे।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग से विकास नगर कॉलोनी की ओर जा रहा तेज रफ्तार बलेनो कार CG 12 BD 3167 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की कार विकास नगर कॉलोनी की ओर जा रही थी,इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी अगर यह नाली नहीं होती तो कार निश्चित रूप से शिव मंदिर प्रांगण के बाउंड्री वॉल को जा लगती जिससे कार चालक को भी चोट आ सकती थी फिलहाल कार ही क्षतिग्रस्त हुई है किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। कार को नाली से निकालने की मशक्कत की जा रही है। आपको बता दें और शिव मंदिर चौक मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं इसके अलावा फोरलेन निर्माण का कार्य भी चल रहा है ऐसे में विकास नगर कॉलोनी आने जाने वालों को वाहन चलाने में ध्यान रखना होगा अन्यथा वे अपने साथ-साथ अन्य लोगों का भी नुकसान कर सकते हैं।