ChhattisgarhKorba

कुसमुंडा जेआरसी ग्राउंड में आज से श्रद्धांजलि कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 14 टीमें ले रही हिस्सा

सतपाल सिंह

कुसमुंडा जेआरसी ग्राउंड में आज से श्रद्धांजलि कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 14 टीमें ले रही हिस्सा

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर स्थित जेआरसी ग्राउंड में आज 7 सितंबर 2025 से काका स्पॉटिंग एवं आर्या बॉयज द्वारा “श्रद्धांजलि कप फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन 8” 9 ए साइड डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वर्गीय जनरैल सिंह (काका) एवं स्वर्गीय गजेंद्र सिंह गभेल की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी है इसके अलावा स्पेशल प्राइज गिफ्ट वाउचर, मैंन ऑफ द मैच,बेस्ट गोल कीपर,बेस्ट मिडिल फिल्डर,बेस्ट स्ट्राइकर, बेस्ट डिफेंडर, प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के आयोजक एवं अध्यक्ष रंजन आर्या एवं सचिव जीत सिंह ने बताया कि जिले में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु प्रति वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष विभिन्न खेलों का ओलिंपिक का आयोजन भी हुआ था जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों में हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी खेलो से जुड़े अनेकों आयोजन क्षेत्रवासियों को देखने मिलेंगे। आज 7 सितंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट देखने और खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए पहुंचना होगा सभी को। इस टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारियों के लिए प्रोफ़ाइल पिक में दिए गए नंबरों में संपर्क कर सकते हैं।