AAj Tak Ki khabarExclusiveKorba

कुसमुंडा खदान में सर्वर डाउन,एंट्री नही होने की वजह से सड़को पर लगा भारी जाम,स्कूली बच्चे भारी वाहनों के बीच पैदल चलकर पहुंचे स्कूल….

कोरबा – जिले के मेगा प्रोजेक्ट में से एक कुसमुंडा खदान में बीती रात से सर्वर डाउन होने की वजह से कोयला लदान के लिए भारी वाहनों की एंट्री नही हो पाई जिस वजह से खदान के बाहर सड़कों पर भारी वाहनों की कतार लग गई। इधर रात होने की वजह से भारी वाहनों को जहां रास्ता मिला वहां घुस आए, सुबह होते होते चारों ओर केवल भारी वाहन कुसमुंडा क्षेत्र की सड़को पर दिखने लगे। इधर आमजन जिन्हे ड्यूटी जाना था, बच्चें जिन्हे स्कूल जाना था जाम में फंसे नजर आए। स्कूल बस आगे नही बढ़ने की दिशा में बच्चे पैदल ही कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचे। आज की यह जाम कुसमुंडा थाना चौक से इमली छापर चौक,शिवमन्दिर चौक, कुचेना मोड तक लगी रही। इधर जाम की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी मनीष नागर सुबह से ही दलबल सहित जाम खुलवाने मशक्कत करते नजर आए। आपको बता दें बीते रविवार की देर शाम से ही कुसमुंडा खदान में सर्वर खराब है जो अभी खबर लिखे जाने तक बन नही पाया है। इधर खदान आने वाली भारी वाहनों की कतार लगते जा रही है जिस वजह से हल्के वाहनों को जाम में फसना पड़ रहा है। आपको बता दें कुसमुंडा क्षेत्र में वृहत रूप से राम कथा का आयोजन हो रहा है,जिसमें लगभग १०० से १५० कुसमुंडा के अधिकारी और कर्मचारी रिलीज हैं,कथा सुनते सुनते उनकी हाजरी लग रही है। उधर खदानों में बेतरतीब ब्लास्टिंग से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हैं,वहीं अब खदान की अव्यवस्था की वजह से बाहर आम लोगों की आवाजाही भी बाधित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *