Chhattisgarh

कुसमुंडा खदान में बने अंडर ब्रिज का किया गया उद्घाटन, जीएम संग श्रमिक नेता रहे उपस्थित,खदान अंदर सुरक्षित आवागमन करेंगे श्रमिक

सतपाल सिंह

कुसमुंडा खदान में बने अंडर ब्रिज का किया गया उद्घाटन, जीएम संग श्रमिक नेता रहे उपस्थित,खदान अंदर सुरक्षित आवागमन करेंगे श्रमिक

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए बनाए गए अंडर ब्रिज का आज 1 नवंबर को कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कुसमुंडा एरिया जीएम सहित विभाग के अधिकारी, श्रमिक नेतागण उपस्थित रहे। आपको बता दें कोल इंडिया चौक पर भारी संख्या में बड़ी गाड़िया, हल्के वाहन, मोटरसाइकिल्स का आवागमन होता था। जो उनकी सुरक्षा के लिए ठीक नहीं था। बहुत दिनों से माँग थी की अंडरपास बना कर हल्के तथा भारी वाहन के रास्ते अलग कर दिया जाय। अंडर ब्रिज बन जाने से श्रमिकों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी।