कुसमुंडा क्षेत्र में “पालना घर” का पार्षद अमरजीत सिंह ने किया उद्घाटन, सरकार की योजना को बताया जनहितैषी
सतपाल सिंह
कुसमुंडा क्षेत्र में “पालना घर” का पार्षद अमरजीत सिंह ने किया उद्घाटन, सरकार की योजना को बताया जनहितैषी..
कोरबा – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला जोन के कुसमुंडा विकास नगर वार्ड में आज शुक्रवार को पालना घर का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद अमरजीत सिंह के द्वारा किया गया। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) योजना अंतर्गत जिले में पालना घर कार्य योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को विकास नगर वार्ड के शांति नगर स्थित भवन में 6 वर्ष के बच्चों के लिए बनाए गए पालना घर का उद्घाटन क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चे रखे जायेगे। इस अवसर पर कार्य के परियोजना अधिकारी बजरंग प्रसाद सांडे ने बताया कि नन्हे बच्चों के लिए बनाए गए प्रत्येक पालना घर निकट के आंगनबाड़ी केन्द्र से सम्बद्ध रखेगा ताकि इन बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवायें भी उपलब्ध ये सके और जल्द ही पालना घर के लिए नए कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने कहा कि गरीब असहाय मजदूर महिलाएं काम के दौरान अपने छोटे बच्चों का ठीक से देखभाल नहीं कर पाती ऐसे में पालना घर एक वरदान से कम नहीं है। सरकार की यह योजना बहुत लाभकारी है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी बजरंग प्रसाद सांडे, पर्यवेक्षक श्रीमती स्वाती राठौर,कार्यकर्ता माधवी गोपाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहीं।