
कुसमुंडा क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने “भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत” करने नुक्कड़ नाटक कर चलाया जागरूकता अभियान..
देखें वीडियो
पहले देखें वीडियो…
कोरबा – केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली भारत सरकार की ओर से प्रेषित निर्देशानुसार एवम एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की ओर से प्राप्त निर्देश के अनुसार वर्ष 2023 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर 2023 के बीच तक पूरे तीन माह तक आयोजित किया जाना है। जिसमें आम जनता में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करने हेतु आम जन को जागरूक / प्रोत्साहित किया जाना है।इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थानों में नुक्कड़ नाटकों के जरिये लोगों को जागरूक करने हेतु डी०ए० व्ही०पब्लिक स्कूल कुसमुण्डा के छात्र छात्राओं ने गेवरा बस्ती मुख्य चौक पर,केन्द्रीय विद्यालय, कुसमुण्डा के विद्यार्थियों ने स्टेट बैंक चौक नेहरू नगर में,बीकन इंग्लिश स्कूल कुसमुंडा के स्कूली बच्चों ने गायत्री मंदिर चौक, नेहरू नगर कुसमुण्डा में क्षेत्रवासियो को भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने, शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही शिकायतकर्ता के पहचान को गोपनीय रखने की भी जानकारी दी गई l इस नुक्कड़ नाटक का राह से गुजरते लोगो ने अपनी गाड़ियां रोक कर देखा और सुना और बच्चों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की।