कुसमुंडा क्षेत्र के स्कूली बच्चें विभिन्न चौक चौराहों पर “भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत” करने आम जनों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करेंगे जागरूक

कोरबाकेन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली भारत सरकार की ओर प्रेषित निर्देशानुसार एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की ओर से प्राप्त निर्देश के अनुसार वर्ष 2023 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर 2023 के बीच तक पूरे तीन माह तक आयोजित किया जाना है। जिसमें आम जनता में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करने हेतु आम जन को जागरूक / प्रोत्साहित किया जाना है।इस हेतु सार्वजनिक जगहों में नुक्कड़ नाटकों के जरिये लोगों को जागरूक करने हेतु निम्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है।जिसके तहत 01– डी०ए० व्ही० कुसमुण्डा पब्लिक स्कूल,दिनांक/समय 28/08/2023 प्रातः 9:00 से प्रातः 10:00 बजे तक, स्थान हनुमान मंदिर, गेवरा बस्ती।02– केन्द्रीय विद्यालय, कुसमुण्डा, 28/08/2023 प्रातः 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक,बैंक चौक,नेहरू नगर, कुसमुण्डा।03 – बीकन इंग्लिश स्कूल कुसमुंडा 28/08/2023 दोपहर 01:00 से दोपहर,गायत्री मंदिर चौक,नेहरू नगर, कुसमुण्डा में किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *