कुसमुंडा के सबसे व्यस्तम मार्ग में बैठे गाय के बछड़े पर चढ़ा दिया वाहन,मौत गौ सेवको ने किया अंतिम संस्कार
कुलदीप साहू

कुसमुंडा के सबसे व्यस्तम मार्ग में बैठे गाय के बछड़े पर चढ़ा दिया वाहन,मौत
गौ सेवको ने किया अंतिम संस्कार

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सबसे व्यस्तम मार्ग गायत्री मंदिर चौक में बीते बुधवार की दोपहर एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे गाय के बछड़े को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई,इधर घटना को अंजाम देने वाला चालक कार सहित फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर गौ सेवक प्रकाश शर्मा अपने साथी संग मौके पर पहुंचे और बाइक के माध्यम से मृत गाय के बछड़े को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। घटना की आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई जा रही है।आपको बता दें गायत्री मंदिर चौक में हर दिन लगने वाले सब्जी,फल अथवा दैनिक जरूरतों की समान के लिए ठेले और गुमटी लगते है,इनमें बचे अपशिष्ट पदार्थों को खाने गाय जमा हो जाते है, चूंकि यहां लोगों की आवाजाही भी काफी होती है,बावजूद इसके यहां कुछ शराबी अथवा असामाजिक तत्व अपने दुपहिया अथवा चार पहिया वाहनों को धीरे चलने की जहमत नहीं उठाते,जिसके परिणाम स्वरूप ऐसे हादसे होते रहते हैं, गाय का बछड़ा था इसलिए किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया,अगर इंसानी जान होती तब क्या होता…??