
कोरबा – बीते दिन जहां बरमपुर मोड और कनवेरी मार्ग के पास डामरीकरण का कार्य हुआ है लोगों को काफी राहत मिली है। इसी कड़ी में इमली छप्पर चौक से कुचेना मोड तक की सड़क जो अब तक अधूरी है यहां पर गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इमली छापर क्षेत्र के पार्षद आरती लखन सिंह ने आई एन एन 24 न्यूज से बात करते हुए बताया कि मंत्री लखन देवांगन ने इस पीड़ा को समझते हुए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया है जिसके बाद लगभग 1 किलोमीटर के पेंच को अस्थाई रूप से डामरीकरण किया जावेगा। यह कार्य कल से तीन दिनों के भीतर शुरू होने की सम्भावना है। निश्चित रूप से यह क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोरबा जिले की बड़ी खबर के लिए लिंक पर जाकर देखें वीडियो – https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=1_Qfa1nBFrVpdRWL