कुसमुंडा और बाल्को में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की हुई बैठक,संगठन विस्तार और जबर भोजली रैली हेतु हुई चर्चा
प्रेस विज्ञप्ति - जोहार छत्तीसगढ

कुसमुंडा और बाल्को में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की हुई बैठक,संगठन विस्तार और जबर भोजली रैली हेतु हुई चर्चा..
कोरबा – जिले में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा संगठन विस्तार हेतु अलग अलग क्षेत्र खंड में बैठक आहूत की जा रही है,जिसमें बड़ी संख्या में युवा जुड़ते हुए बैठकों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनांक 04/08/2025 सावन के पवित्र अंतिम सोमवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा का संगठन विस्तार बैठक बल्गी खार के डंगनिया बस्ती में रखा गया था। जिसमे संगठन के रिति निति को सुन समझ कर वहां के युवा साथियों ने संगठन की सदस्यता ली एवं संगठन के साथ जुड़ कर कार्य करने की इच्छा जाहीर की साथ ही 11 अगस्त को दिपका में होने वाले जबर भोजली रैली में शामिल होने के लिए डंगनिया के सभी छत्तीसगढ़िया समाज जन को नेवता पाती दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिला संयोजक नवल साहू, जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत, वार्ड पार्षद बहत्तर सिंह व वार्ड के युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे। इसके अलावा दिनांक 07/08/25 दिन गुरुवार को बाल्को खड़ के वार्ड नं 45 परसाभांठा में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का संगठन विस्तार बैठक रखा गया जिसमे परसाभांठा के युवा साथी बढ़ चढ़के हिस्सा लिए और संगठन से जुड़के छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़ियावाद व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने के लिए सभी एक स्वर में हामी भर तैयार हुए, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रिति निति से बालको खड़ पदाधिकारी साथियों ने बहुत ही विस्तार से बताया साथ ही 11 अगस्त को दीपका में आयोजित प्रदेशस्तरीय जबर भोजली रैली में सम्मिलित होने नेवता भी दिया गया । बहुत जल्द बाल्को में एक मजबूत संगठन का निर्माण कर बाल्को द्वारा मूलनिवासियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार व अनदेखी को लेकर बड़े आंदोलन को तैयारी भी संगठन कर रही है साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं बाल्को स्थापना दिवश के उपलक्ष्य में बड़े कार्यक्रम किये जाने की भी रूप रेखा बनाने बाल्को छेत्र में संगठन की चर्चा चल रही है ।बैठक में मुख्य रूप से बालको खड़ संयोजक राकेश सुर्यवंशी, अध्यक्ष खुलेश्वर डहरिया, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला उपाध्यक्ष संजीव गोस्वामी, संदीप चौहान, राकेश यादव व सजन दास , बैठक प्रभारी प्रहलाद उपस्थित रहे । आने वाले एक हफ्ता के भीतर बड़ी बैठक कर सैकड़ो युवा साथियों को संगठन में जोड़ने की बात कही गयी ।