कुसमुंडा और बांकी मोंगरा थाना की सीमा में सजा जुए का फड़,पुलिस ने की छापा मार कार्यवाही, 4 जुवारी पकड़ाए
राजू सैनी की खबर

कुसमुंडा और बांकी मोंगरा थाना की सीमा में सजा जुए का फड़,पुलिस ने की छापा मार कार्यवाही, 4 जुवारी पकड़ाए

कोरबा जिले के कुसमुंडा और बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के सीमाओं में इन दिनों जुवा जोर शोर से चल रहा है, जुवारी संगठित रूप से यहां जुआ खिलवा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस का डर नहीं है,इसके लिए उन्होंने सड़को पर सूचना देने वाले मुखबिर भी तैनात कर रखे है, परंतु उनकी चतुराई कभी कभी धरी की धरी रह जाती है। ताजा मामला बाक़ी थाना क्षेत्र का है जहां जंगल में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से जुए की सामग्री सहित तीन मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भक्तू दफाई जंगल क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, बांकीमोंगरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
दबिश और गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से जंगल में दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ज़ब्ती का विवरण:
गिरफ्तार जुआड़ियों की संख्या 1- महेन्द्र साहु पिता जितेन्द्र साहु उम्र 33 वर्ष , 2- कृष्ण कुमार पिता बरातू राम उम्र 35 वर्ष, 3- गोपालकृष्ण भारिया पिता सूरित राम भारिया उम्र 38 वर्ष , 4- राजकुमार साहु पिता स्व. घनाराम साहू उम्र 50 वर्ष शामिल थे। वहीं सभी जुआरियों से 12440 रुपए एवं 52 तास पत्ती व 3 मोटरसाइकिल क्रमांक CG-12BL- 4017 , CG-12BJ- 7326 , CG-12AX-7312 को जप्त कर कार्रवाई किया गया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बांकीमोंगरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना बांकीमोंगरा के स्टाफ व साइबर सेल कोरबा का विशेष योगदान रहा। इससे पहले भी बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा जुआरियों पर कार्रवाई किया गया है, जिसमें लगभग 10 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।




