कुलपति ने ली समीक्षा बैठक गोदग्राम में किए गए कार्यों के संबंध में ली जानकारी, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के संबंध में छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

 

जगदलपुर inn24 शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दिनांक 15 जुलाई 2023 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए समस्त गोदग्राम प्रभारी शिक्षकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा गोद लिए गए गोदग्राम में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय द्वारा बस्तर जिला के 6 गांव को गोद लिया गया है। तितिरगांव को डॉ. शरद नेमा, लोहंडीगुड़ा को डॉ. विनोद कुमार सोनी, डोडरेपाल को डॉ. आनंदमूर्ति मिश्रा, घाटपदमूर को डॉ. सजीवन कुमार, आसना को डॉ. स्वपन कुमार कोले, करंजी को डॉ. सुकृता तिर्की ने गोद लिया है। इन सभी गोदग्राम में विभिन्न सामाजिक समस्याओं, कुरीतियों, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, शिक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार, स्वच्छता आदि के संबंध में जन जागरूकता के लिए किए गए कार्यों तथा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आगामी माह कुलपति ने आगामी माह में सभी 4 ग्राम का निरीक्षण करने के पूर्व सभी गोदाम का भारी शिक्षकों को आवश्यक तैयारी एवं कार्य योजना तैयार करने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए समीक्षा बैठक के दौरान कुलसचिव  अभिषेक कुमार बाजपेई, सी.एल. टंडन, सहायक कुलसचिव (प्रशासन) एवं जनसंपर्क अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कर्मचारी उपस्थित रहे। कुलसचिव द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों से उनके अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश से संबंधित जानकारी आगामी दिनों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अध्ययनशाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने और युवाओं से ”उनके सपनों का छत्तीसगढ़ कैसा हो” शीर्षक पर विचार व्यक्त करने के लिए आवश्यक तैयारी करने और शिक्षकों को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए। उपरोक्त सभी कार्यों के मॉनिटरिंग के लिए  सी.एल. टंडन, सहायक कुलसचिव (प्रशासन) एवं जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *