जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से मिला जांच समिति नारायणपुर जिले के कुकड़ाझोर में कृषक स्व. हीरु बढ़ई ने बीते दिन 12 दिसंबर को फसल बर्बाद और कर्जा के बोझ से अपने ही खेत मे कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा घटना की जानकारी लेने के लिए एक जांच समिति गठित की गई थी जिसमें बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल,संयोजक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम , पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के अध्यक्ष रजनु नेताम जी शामिल है कांग्रेस कमेटी के द्वारा गठित 5 सदस्यीय जांच समिति के सदस्य आज ग्राम कुकड़ाझोर पहुंच कर मृतक किसान के परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली साथ ही पांच सदस्यीय जांच समिति के सदस्यों ने ग्राम के अन्य किसानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए जांच समिति ने परिजनों और गाँव के अन्य किसानों का भी बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार किया परिजनों ने बताया कि स्व. हिरू बढ़ई ही घर का पालन पोषण करता था इस साल घर मे बेटे का शादी होने वाला था किंतु इस वर्ष 9 एकड़ मे केवल 70 बोरी ही धान की पैदावार हुई और सर पर 1 लाख 24 हज़ार का कर्ज था जो हमेशा कहते थे कि इस बार पैदावार अच्छी नहीं हुई है तो कैसे कर्ज पटायेंगे कहकर आत्महत्या कर ली जांच समिति ने मृतक किसान के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा जांच समिति ने हर हालत मे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही इस दौरान मौजूद रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख पी. सी.सी.सदस्य राजेश दीवान, नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, शहर अध्यक्ष रवि देवांगन,तोहित खान,प्रमोद नैलवा,सुनीता मांझी,शिवप्रसाद पांडे,राजू देहरी,रोशन खत्री,किरण कुमार वड्डे वेदवती पात्र,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोधन देवांगन, विजय सलाम,धर्मा पाढ़ी, दीपक गांधी,भुवनेश्वर बघेल अल्ताफ खान,जागेंद्र कुमार जीराम,आदि अन्य लोग उपस्थित थे