
हर साल सरकार कई तरह की नई योजनाओं को लॉन्च करती है, तो कई पुरानी योजनाओं में बदलाव करके उन्हें और बेहतर किया जाता है। इन योजनाओं के जरिए हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। किसी योजना में कुछ सामान दिया जाता है, तो किसी योजना के जरिए आर्थिक मदद की जाती है। ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, अब तक किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब सभी को 14वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि 14वीं किस्त कब तक आ सकती है।
- दरअसल, पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को अब तक 13 किस्त का लाभ मिल चुका है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 27 फरवरी को 13वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की थी। इसके बाद से ही किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
- वहीं, बात अगर 14वीं किस्त की करें, तो अब तक सरकार की तरफ से किस्त आने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई महीने के किसी भी सप्ताह में ये किस्त जारी हो सकती है।
- दरअसल, सरकार की तरफ से कई प्रदेशों में किसानों के भूलेखों के सत्यापन का काम जारी है। इस काम के खत्म होते ही किस्त जारी की जा सकती है। जो किसान गलत तरीके से योजना से जुड़े हैं या लाभ ले रहे हैं या लाभ ले चुके हैं आदि। ऐसे लोगों को सरकार नोटिस दे रही है।
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके, तो इसके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जरूर करवा लें। पर अगर आप ये दोनों काम नहीं करवाते हैं, तो आपको किस्त के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।