Chhattisgarh

कार्यकर्ताओं के इसी जोश से हम इस बार अपनी जीत दर्ज करायेंगे -क़वासी लखमा

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) बस्तर ज़िले के बस्तर विधानसभा पहुँचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया बस्तर लोकसभा प्रत्याशी क़वासी लखमा कार्यकर्ताओं एवं जनता से संवाद कर एक नई ऊर्जा दिया.बस्तर लोकसभा प्रत्याशी  क़वासी लखमा ने कहा की पहली बार मतदान कर रहे युवा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित हैं युवा कह रहे हैं कि हमें नफ़रत फैलाने वाली नहीं बल्कि हमारे भविष्य की चिंता करने वाली सरकार चाहिए पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को शुभकामनाएँ। आपके वोट की शक्ति ही आपके भविष्य को शक्तिशाली  बनायेगी.क़वासी लखमा ग्राम नारायणपाल स्थित आडावाल पहुंचकर माता सेमरिया मुसरिया मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की और माता सेमरिया मुसरिया का हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी क़वासी लखमा ने कहा की बस्तर विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतो में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कांग्रेस के जुझारू और संघर्षशील कार्यकर्ताओं से संवाद कर आगामी लोकसभा में कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर एक नई संक्रांति लाने हेतु अपील किया .बस्तर विधायक  लखेश्वर बघेल ने कहा की आज कांग्रेस के साथियों को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आव्हान किया कांग्रेस के न्याय का संदेश हमें जन-जन तक पहुंचाना है, सभी को न्याय का अधिकार दिलाना है विधानसभा चुनाव बीते कुछ ही महीने हुए और भाजपा की हकीकत जनता समझने लगी है जनसंपर्क के दौरान पता चल रहा है कि भाजपा ने हमारी कई जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया है, इसे लेकर जनता में भारी असंतोष है, इसका परिणाम भाजपा को भोगना होगा .इस दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर शुक्ला, बलराम मौर्य,दिनेश यदु,प्रेमशंकर शुक्ला, फतेहसिंह परिहार,गणेश बघेल, उत्तम नाइक, जानकीराम सेठिया,धनुरजय कश्यप चंपा ठाकुर, आशीष मिश्रा, अंकित पारख,गोपाल कश्यप,शोभाराम मरखंडेय, बैद्यनाथ मौर्य,सोनाधार कश्यप,रियाज खान, सुखचंद,टेम्पल,रुद्रप्रताप, पिंटू, जितेंद्र, तुलसी, नीलम, हरदास राजेश कुमार, कुलधर, डोमू, बिगनेश्वर,गणेश, बद्रीनाथ, सामु,जयमन, अनस, जयंती, एवं समस्त ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्त्तागण माता बहनें, पुजारी, उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *