कार्मिक विभाग से कोरबा के दो अधिकारी बने महाप्रबंधक..
कोरबा/कुसमुंडा -(अर्जुन मुखर्जी) कोल इंडिया स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की कमी दिन प्रतिदिन बढ़ते क्रम में है जिसका मुख्य कारण प्रत्येक वर्ष अधिकारियों का सेवानिवृत होना है।ऐसे परिस्तिथियो को देखते हुए कोल इंडिया स्तर पर प्रत्येक संवर्ग के अधिकारियों को E – 8 महाप्रबंधक पद का साक्षात्कार क्रमवार बुलाया गया जिसमे कार्मिक विभाग से एसईसीएल के सात अधिकारियों ने 17 और 18 अगस्त को शामिल हुए जिसके उपरांत 22 अगस्त को परिणाम घोषित किया गया जिसमे छह अधिकारी उत्तीर्ण हुए।E -7 से E – 8 में पदोन्नत हुए अधिकारियों में कोरबा जिला के दो अधिकारी शामिल है जिसमे कुसमुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मल्लिक है और दूसरे अजय कुमार बहरा है जो अपनी सेवा गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के तौर पर दे रहे है।श्री मल्लिक के पदोन्नति से कुसमुंडा क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों में खुशी और हर्ष का माहोल है।परिणाम घोषित होने के उपरांत ही सभी लोगो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। कुसमुंडा परियोजना वा क्षेत्रीय कार्मिक विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने सरत कुमार मल्लिक को पुष्प हार पहनाते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किए साथ ही सभी लोगो को श्री मल्लिक ने मुंह मीठा किया और उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किए।