Chhattisgarh
कानून का जानकार ही गैरकानूनी कार्य में संलिप्त,, आरोपी सुकमा में नोटरी का कार्य करता..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से नशीली दवाई कैप्सूल व सिरप विक्रय करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर मे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाई कैप्सूल व सिरप विक्रय करने के लिए सुकमा से प्रतिदिन लाकर जगदलपुर में विक्रय करने की जानकारी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर घटना स्थल बस स्टैंड जगदलपुर में एक व्यक्ति अनिल मल्ल पिता एस. एन. मल्ल के कब्जे से अवैध नशीली दवाई कैप्सूल कुल 400 नग, सिरप 83 नग, नगदी रकम रु.2,940/-, एक नग वीवो कंपनी का मोबाइल कुल किमती रु. 30,650/- को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।