ChhattisgarhCrime
कातिल दोस्त की खूनी कहानी: भूख से बिलख रहा था बच्चा, नशेड़ी बाप को समझाने गया था दोस्त, जालिम ने कुल्हाड़ी से काट डाला
छत्तीसगढ़ के जशपुर में खूनी की होली खेली गई है. दोस्त ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. इस खूनी वारदात से पूरा गांव सहमा हुआ है. वहीं कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लोदाम थाना इलाके का मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे के लिए दूध खरीदने के बजाए शराब की सेवन कर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि भूख से बिलखते बच्चे को देखकर पड़ोसी एलिस मिंज उसे समझा रहा था.
ऐसे में नशे में टुन्न आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से गंभीर रूप से घायल एलिस मिंज को उपचार के लिए लोदाम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन पड़ोसी की मौत हो गई.
लोदाम थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इल पूरे वारदात ने गांव को दहलाकर रख दिया है. पड़ोस में मातम पसर गया है. होली काली पड़ गई है.