
कोंडागांव inn 24 न्यूज़
जिला ब्यूरो- मिलन राय
नाली निर्माण में अनियमितता की खबर प्रकाशन के तकरीबन सप्ताह भर बाद कोंडागांव निवासी पत्रकार विश्वजीत मलिक के ऊपर रामकुमार कश्यप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तथा ठेकेदार दिनेश कश्यप सहित उनके अन्य साथियों के साथ सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर माकड़ी में जानलेवा हमला किया, पीड़ित पत्रकार के मुताबिक वह जनपद कार्यालय परिसर में गया हुआ था उसी दौरान दिनेश कश्यप और रामकुमार कश्यप पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी, मोबाइल जमीन पर पटक दिया जान बचाने जैसे ही कार्यालय परिसर में स्थित एक कमरे में घुसा,लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ , कमरे से निकाल कार्यालय के सामने लाठी चप्पल से जमकर पिटाई की , जमीन पर पटक पटक कर मारा,जिसकी शिकायत मैने माकड़ी पुलिस में दर्ज कराया,
अपने साथी पत्रकार के साथ मारपीट की घटना से नाराज जिले के पत्रकारों ने सोमवार शाम को बैठक आयोजित कर मामले की जांच के लिए टीम गठित की ,टीम के सदस्य मंगलवार को माकडी घटनास्थल पहुंच मुआयना किया, तथा मौके पर उपस्थित लोगों से चर्चा की।कार्यालय में लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होना पाया गया।
उक्त मामले की पूरी घटना जनपद कार्यालय के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है सीसीटीवी फुटेज में जनपद कार्यालय परिसर में स्थित बिहान कार्यालय के सामने मोबाइल को जमीन पर पटकते स्पष्ट दिखाई दे रहा वहीं पीड़ित पत्रकार को कमरे से बाहर निकाल आरोपियों के द्वारा हांथ ,डंडे व चप्पल से पिटाई करते स्पष्ट दिखाई दे रहा।सीसीटीवी में पूरी घटना कैद रहने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी में विलंब पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ रहा ।
व्यस्तता के चलते शिकायत दर्ज नहीं कीए है मामले की जल्द ही पुलिस में शिकायत करने की बात कही।
– अनिकेत साहू ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी माकड़ी,
दोनों पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है, जांच जारी है।
– माकड़ी पुलिस।
झुमुक दीवान ,जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,
– रामकुमार कश्यप प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य का मामला संज्ञान में आया है, कार्यवाही होगी।
- दीपेश अरोरा ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, – दिनेश कश्यप फिलहाल भारतीय जनता पार्टी में किसी भी पद पर नहीं है।