Chhattisgarh
कांकेर जिला में आयोजित संभाग स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोंडागांव के दीपक मिनोचा और सन्नी रवानी ने मारी बाजी
*कांकेर जिला में आयोजित संभाग स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोंडागांव के दीपक मिनोचा और सन्नी रवानी ने मारी बाजी*
कांकेर जिला में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें जगदलपुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, केशकाल, धमतरी के बैडमिंटन प्लेयर ने भाग लिया।
वही अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए कोंडागांव के दीपक मिनोचा एवं सन्नी रवानी और जगदलपुर के वैभव एवं आकाश ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले बहुत ही रोमांचक था जिसमें पहले सेट दीपक एवं सन्नी ने 21/16 से जीता वही दूसरा सेट वैभव एवं आकाश ने 24/26 से जीता और तीसरा और फाइनल सेट दीपक और सन्नी ने 21/14 से जीतकर फाइनल का किताब अपने नाम किया।