BILASPUR NEWS

कश्यप कॉलोनी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का स्वागत

कश्यप कॉलोनी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का स्वागत

बिलासपुर-: कश्यप कॉलोनी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का स्वागत*———————————धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी में आज पांचवें दिवस सिंधी कालोनी से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर, मध्य नगरी, तेलीपारा ,मेडिकल कंपलेक्स, कश्यप कॉलोनी होते हुए पुराना बस स्टैंड में समापन हुई.इस अवसर पर कश्यप कालोनी स्थित सिंधू धाम गुरुद्वारा में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी एवं पूरी पंचायत के सदस्यों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया,

कश्यप कॉलोनी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का स्वागत

प्रसाद वितरण किया एवं भाई साहब मूलचंद नरवानी व कल्याण से पधारे भाई साहब मनोहर लाल जी “यंग मेन” द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने माथा टेका, भजनों पर नृत्य कर सभी ने गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.प्रभात फेरी का पुराने बस स्टैंड में समापन होने के बाद दरबार साहिब एवं कश्यप कालोनी पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं को मोटर गाड़ी से सिंधी कॉलोनी दरबार पहुंचाया गया.इस अवसर पर सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, शोभराज कोटवानी, सी.एम.मखीजा ,किशोर कृपलानी, साधुराम रावलानी, अशोक वरलायनी ,रूपचंद चौधरी, महेश वाधवानी, अमर लालवानी ,राजकुमार मनसुखानी, हरदास असवानी, अजीत थावरानी, अजय बजाज, मुरलीधर वाधवानी ,मनोहर जेसवानी, विक्की आहूजा के अलावा गुरुद्वारा प्रमुख सेवादारी भारती वाधवानी, नव्या वाधवानी, महिला विंग की अध्यक्ष रेशमा नीहलानी, मंजू नानवानी, दिव्या चेलानी, शीला मलघानी, सरिता लालवानी, युवा विंग के अविनाश आहूजा, लखन आसवानी ,गौरव चेलानी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .

कश्यप कॉलोनी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का स्वागत

इस प्रभात फेरी को सफल बनाने में दरबार साहिब के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी, सोनू मूलचंदानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, विजय दुसेजा, राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचंदानी, भोजराज नरवानी ,मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक सुखीजा, राखी लदनानी, वर्षा सुखीजा, बलराम रामानी, रमेश भागवानी, पिंकी नागवानी ,डा.कुंदलदास सोमनानी, मुरली कुकरेजा एवं अन्य श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा.

कश्यप कॉलोनी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का स्वागत

Also Read:- Google Pay Alert: गलती से भी अपने फोन में डाउनलोड ना करें ये एप्स, गूगल ने दी चेतावनी

Also Read:- मात्र 17000 में मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Jio Electric Scooter, कई स्कूटर्स की बढ़ेगी परेशानी

Yamaha R15, मार्केट मे मचा अब बवाल बेस्ट ऑफर के साथ अब घर ले आए कम दाम मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *