
केरलापाल inn24 माननीय कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी की गरिमामयी उपस्थिति में 19.42 लाख रू की लागत से निर्मित होने वाले केरलापाल बटनवाड़ा नदी घाट पुलिया का भूमिपूजन संपन्न हुआ।बटनवाड़ा नदी घाट पर पुलिया निर्माण से केरलापाल से मलकानगिरी की आने जाने की दूरी कम हो जायेगी।
पहले नदी में नाव का सहारा लेकर इस पार से उस पार जाया जाता रहा जिससे जिससे जान माल की हानि हमेशा बनी रहती थी, ग्रामीणों एवं बच्चों को अच्छी खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगो को मलकानगिरी जाने के लिए सुकमा से होकर जाना पड़ता था जिससे इसकी दूरी और बढ़ जाती थी, पुल निर्माण से सीधे केरलापाल से मलकानगिरी सीधे जा सकते है इसके साथ ही 50 किमी की दूरी कम हो जायेगी। माननीय मंत्री जी के पहल से 19.42 लाख की लागत से पुलिया निर्माण करवाया जाएगा जिसका भूमिपूजन मंगलवार को किया गया।मंत्री जी के द्वारा पूजा पाठ कर पुलिया निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न करवाया साथ ही लोगो ने पुलिया निर्माण के लिए माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी जी, नगर निगम अध्यक्ष राजू साहू, नगर निगम उपाध्यक्ष आईशा हुसैन, प्रशासनिक अधिकारी, पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसीजन, सम्मानीय कार्यकर्ता, ग्रामवासी मौजूद रहे।