कलेक्टर हरिस एस ने सेवानिवृत्त 10 शासकीय सेवकों को शॉल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित
सेवानिवृत्ति दिवस पर सौंपा पेंशन भुगतान एवं जीपीएफ प्राधिकार पत्र

जगदलपुर, । अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान में भावभीनी और गरिमामय विदाई समारोह कलेक्टोरेट के ‘आस्था कक्ष’ में शुक्रवार 31 अक्टूबर को आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे 10 शासकीय सेवकों के प्रति आभार व्यक्त करना था, जिन्होंने अपनी सेवा के महत्वपूर्ण वर्ष प्रशासन को समर्पित किए।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए कलेक्टर हरिस एस ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कलेक्टर श्री हरिस ने उनके दीर्घकालिक और समर्पण भाव से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र, जीपीएफ अंतिम भुगतान प्राधिकार पत्र और उपादान (ग्रैच्युटी) से संबंधित स्वत्वों के भुगतान आदेश प्रदान कर स्वस्थ-दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घकालिक शासकीय सेवाओं के लिए आभार जताया। इस अवसर पर उपस्थित संभागीय सयुक्त संचालक कोष एवं लेखा कमलेश रायस्त और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को स्वस्थ, सुखी और खुशहाल पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने भी शासकीय सेवाकाल के अपने अनुभव साझा करते हुए पेंशन प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण करने के साथ ही सेवानिवृत्ति दिवस पर सम्मान समारोह आयोजन को संवेदनशील एवं सार्थक पहल निरूपित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के परिजन भी मौजूद रहे।




