
जगदलपुर inn24 भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का प्रतिनिधि मंडल नव पदस्थ बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम के से मिलकर सेवा निवृत्ति के बाद पेंशनरों को होने वाली तकलीफों एवम पीड़ा से अवगत कराया गया था ।कलेक्टर महोदय से ये आग्रह किया गया कि कोई ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे जिससे सेवा निवृत्ति के दिन ही सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शासन की ओर से मिलने वाले लाभ मिल सके और पेंशन प्राधिकार पत्र उक्त दिवस को ही उनके हाथ में मिले ।
कलेक्टर महोदय ने संगठन के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की एवम ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जिससे सेवा निवृत्ति के दिन पेंशनरों को पेंशन प्राधिकार पत्र उनके हाथ में मिलने लगेगा ।
इसी क्रम में जहां गत माह 30 जून को सेवा निवृत्त हुए कुल 26 कर्मचारियों को उसी दिन कलेक्टर महोदय के हाथों से सेवा निवृत्त प्राधिकार पत्र वितरित किया गया वहीं इस माह जुलाई 31 तारीख को विभिन्न विभागों से सेवा निवृत्त होने वाले कुल 22 पेंशनरों को पेंशन प्राधिकार पत्र उक्त दिवस ही उनके हाथों में दिया जावेगा ।
कलेक्टर महोदय ने संगठन को आश्वस्थ करते हुए कहा कि अब यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगा । अब प्रत्येक माह के अंत में उस महीने में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उसी दिन पेंशन प्राधिकार पत्र दियाजावेगा।
संयुक्त संचालक कोष लेखा एवम पेंशन श्री धीरज नशीने ने 31 जुलाई को सेवा निवृत्त होने वाले 22 कर्मचारियों का p p o जारी कर दिया है ।संयुक्त संचालक कोष लेखा ने सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों एवम पेंशनरों की सुविधा के लिए टोल फ्री नं भी जारी किया है यदि किसी पेंशनर की कोई समस्या हो तो कार्यालयीन समय में निम्न टोल फ्री नं में फ़ोन लगाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं ।
टोल फ्री नं 07782226290
9329282405
संगठन की ओर से कलेक्टर महोदय एवम संयुक्त संचालक कोष लेखा तथा जिला कोषालय के प्रति आभार व्यक्त किया गया है ।
धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में आर एन ताटी,आई सुधाकर राव , डी रामन्ना राव ,अब्दुल सत्तार ,रमापति दुबे ,
नागेश कापेवार , डी के सिंघल ,हेमंत ठाकुर , एल एस नाग ,राजेंद्र पाण्डे ,नीलम जग्गी ,सरोज साहू ,जयमनी ठाकुर ,मीता मुखर्जी एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।