कलेक्टर ने सचिव व आरईओ को किया निलंबित

रवर्मी कंपोस्ट बनाने में लापरवाही बरतने पर बदरेंगा के आरईओ और सचिव के साथ कुतर के आरईओ को किया निलंबित

 

जगदलपुर ..कलेक्टर  विजय दायाराम के. ने लोहंडीगुड़ा में चल रहें विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान धुरागाँव स्थित रीपा में काम कर रही महिलाओं से उनके कार्य को लेकर चर्चा की। साथ ही धुरागाँव और बदरेंगा में वर्मी कंपोस्ट खाद सही नहीं बनने पर नाराज़गी ज़ाहिर की। साथ ही महिलाओं से उनकी आर्थिक गतिविधियों के बारे में पूछा और अधिक से अधिक गोबर ख़रीदी कर वर्मी खाद बनाने के कहा। वहीं वर्मी खाद बनाने में लापरवाही बरतने पर बदरेंगा के आरईओ और सचिव के साथ कुतर आरईओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ प्रणव दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री विजय ने धुरगांव स्थित रीपा में संचालित यूनिटों का निरीक्षण किया। उन्होंने रीपा में रस्सी, मोमबत्ती, पैरा आर्ट का बना रही महिलाओं से चर्चा की और रस्सी बनाने की प्रक्रिया को देखी । इस दौरान कलेक्टर ने महिलाओं द्वारा हो रही लाभ एवं गुणवत्ता युक्त मोमबत्ती की बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन के कॉस्ट को कम कर उत्पादित समान के लिए उचित मार्केटिंग एवं मार्केट रिसर्च करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने धुरगाँव रीपा को पापड़ इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। यहाँ उत्पादन हो रहे पापड़ को स्कूल और आंगनबाड़ी में सप्लाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रीपा में चल रहें निर्माणाधीन कार्यों का भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *