Chhattisgarh

कलेक्टर ने टीवी मुक्त अभियान के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 2 मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार किट प्रदान किया

सतीश गौतम

मनेन्द्रगढ़ ।एमसीबी। आयुष्मान भवः कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत करीब 6 माह की दवा चलने तक पोषण आहार दिया जाना है। पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान के द्वारा दो-दो मरीजों को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत के अंतर्गत गोद लिया गया एवं पोषण आहार कीट उपलब्ध कराया गया है।

इस अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के द्वारा दो मरीजों को गोद लिया गया। जिनके नाम किरण कुमार कोल एवं ओमप्रकाश कोल निवासी खोंगापानी तथा एडीएम अनिल कुमार सिदार द्वारा एक मरीज कुमारी आंचल कोल निवासी खोंगापानी एवं डीडब्लूसी आर.के. शाही के द्वारा एक मरीज को कीट प्रदाय किया गया। जिनका नाम योगतान मिंज है। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला में लगभग 152 टीवी के मरीजों का उपचार चल रहा है। 4 अक्टूबर 2023 को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयुष्मान भवः कार्यक्रम अंतर्गत 16 निश्चय मित्र बनाकर 25 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। इससे पहले 26 टीबी के मरीजों को विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गोद लिया गया। इस प्रकार टीवी के 51 मरीजों को अभी तक गोद लिया जा चुका है। बचे हुए 101 टीबी के मरीजों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व आम नागरिक, संस्था, एनजीओ, सहकारी, कॉरपोरेट द्वारा निश्चय मित्र बनने एवं टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार कीट देकर टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुर्गा द्वारा अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *