जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले की विशेष निगरानी की जरूरत को देखते हुए कलेक्टर विजय दयाराम के. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा शुक्रवार की रात फिर निरीक्षण दौरे में निकले थे। कलेक्टर और एसएसपी ने अति संवेदनशील क्षेत्र दरभा और कोडेनार के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री विजय ने जाँच दल को कहा कि अन्य राज्यों के वाहनों पर विशेष निगरानी के साथ जाँच करें। साथ ही भूसा भरे वाहनों को रात में रवाना न होने दे, दिन में जाँचकर रवाना करें। इसके अलावा सुबह-सुबह सब्ज़ी ले कर जाने वाले वाहन की सघन जाँच करने पर ज़ोर दिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, एसडीएम तोकापाल भरत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।