कलयुगी बाप गिरफ्तार जिसने अपने ही बच्चियों को नहीं छोड़ा..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपनी बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पिता पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
कलयुगी बाप गिरफ्तार जिसने अपने ही बच्चियों को नहीं छोड़ा..
ज्ञात हो कि भवानी चौक की निवासी पीड़िता दिनांक 29.11.23 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पुत्र राहूल शर्मा उर्फ़ राजा जिसका पूर्व में तलाक हो चुका है, जिनकी दो बेटियां है, जो अपने दादी के साथ रहती है, जहां पर आरोपी राहुल शर्मा दिनांक 29.11.23 शाम को आकर गन्दी गन्दी गालिया देकर अपने बेटियों को कहने लगा कि आओ तुम लोगो को मजे करवाता हूँ कहकर घर के दरवाजा को पीटने लगा जिससे नाबालिक बच्चिया घबरा गई, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उक्त आरोपी राहुल शर्मा उर्फ़ राजा को थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 354 भा.द.वि., 08 पक्शो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
कलयुगी बाप गिरफ्तार जिसने अपने ही बच्चियों को नहीं छोड़ा..
नौकरीपेशा हो या फिर स्टूडेंट्स सभी के लिए है एक दम परफेक्ट Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक,धुँआ धार फीचर्स और तगड़े इंजन साथ जाने किफायती कीमत