
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद सुकमा में निकाली गयी बाइक रैली..
सुकमा inn24..कर्नाटक चुनाव में प्रभारी के रूप में पिछले 10 दिनों से कर्नाटक में प्रचार करके लौटे कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत के बाद सुकमा आगमन पर माननीय मंत्री कवासी लखमा का आज जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एव नगर पालिका के सभी नागरिकों ने बाइक रैली कर मंत्री कवासी लखमा का स्वागत किया
एवं चौक चैराहों में आतिशबाजी फटाका फोड़ मिठाई बॉट कर जीत का जश्न मनाया गया