Chhattisgarh

कन्या पॉलिटेक्निक में सुशासन पखवाड़ा का आयोजन. .

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई..

 

जगदलपुर। शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, जगदलपुर में “सुशासन जानकारी पखवाड़ा” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है, जो 09 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के मूर्ति में पुजन व दीपमाला जलाकर किया और एक विडिओ दिखाई गई जिसमे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सभी योजनाओं दिखाया गया है जो जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं।
इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं, किसानों, युवाओं, और गरीबों को लाभ पहुंचाना है।
डॉ. नमिता अगरकर, हेमचंद्र देवांगन
ने भी मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की अन्य जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में, प्रिंसिपल एस. के. त्रिवेदी ने सभा को संबोधित में कहा कि इस प्रकार समस्त योजना का लाभ उठाने के प्रेरित किया एवं जागरूकता फैलाने को कहा।
सुषमा देवांगन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन एंजलिना मैथ्यू एवं विनीता जैन ने किया। इस कार्यक्रम में समस्त छात्राओं और स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *