ChhattisgarhKorba

कनकी क्षेत्र में जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना

ओमकार यादव

कनकी क्षेत्र में जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना… 

कोरबा – जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार नामक गांव में एक हिरण जख्मी हालत में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है की वन से भटके हिरण को कुत्तों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था,ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=tfOKAAh8_OCrKCoL

Related Articles