AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
कट्टे की नोक पर एक लाख की लूट फरार हुए लुटेरे जांच में जुटी दर्री पुलिस
भागवत दीवान
कोरबा -कट्टे की नोक पर एक लाख की लूट कर लुटेरे फरार हो गए। दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर शराब दुकान में कट्टे की नोक पर लगभग 1 लाख की लूट कर ली गई। लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
प्रारम्भिक सूचनाओं के मुताबिक बीती रात गोपालपुर शराब दुकान को बंद कर कर्मचारी बिक्री रकम की गिनती कर रहे थे। इसी बीच कुछ नकाबपोश युवकों ने हाथ मे कट्टा लेकर दरवाजा खुलवाया और लगभग 1 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद दर्री पुलिस जांच में जुट गई है।