
कटघोरा – अंबिकापुर मुख्य मार्ग के किनारे जंगलों में विचरण कर रहा हाथियों का दल….. देंखे वीडियो….
कोरबा – जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चोटिया मुख्य मार्ग के बेहद किनारे मातिन दाई मंदिर के पास हाथियों का एक दल विचरण कर रहा हैं। इस दल में एक नन्हा गजशावक और ७ से ८ की संख्या में हाथियों का दल सड़क के किनारे चल रहे हैं। आज गुरुवार की सुबह चोटिया से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया । देंखे वीडियो.…