ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूज

कटघोराकेवट समाज ने मनाई धूमधाम से वार्षिक उत्सव हुआ दिवाली मिलन

*आज दिनांक 8अक्टूबर 2025 को केवट समाज द्वारा कटघोरा इकाई के पदाधिकारी यो द्वारा आज टंगीपुर वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर में वार्षिक सम्मेलन व दिवाली मिलन समारोह र का आयोजन रखा गया केवट समाज के सभी पदाधिकारी व महिला सहित युवा वर्गभारी संख्या में उपस्थित होकर समाज के उत्थान व युवा वर्ग के लोगों को समाज में अग्रणीय कार्य करने व नशा से दूर रहने की हिदायत देते हुए सामाजिक संरचना को मजबूत कही गई अध्यक्ष गोविंद नषाद उपाध्यक्ष रामकुमार केवट सचिव रवि केवट वरिष्ठ बैद्यनाथ मालिक राम तनु मोनू केवट निखिल सरोवर मीना केवट डीडेडवर केवट घनश्याम सरोवर भानु कवट इत्यादि समाज के वरिष्ठ जन व महिलाओं उपस्थिति रही