
‘कका अभी जिंदा है’… युवाओं से भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरी हुंकार, युवाओं की सपनों का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने पर कर रहे बात…
कका अभी जिंदा है… इस उद्घघोष के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री रायपुर संभाग के पांच जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं से संवाद करते हुए उनके सपनों का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में फीडबैक ले रहे हैं.
2 साल ग्रामीण क्षेत्र में रहेगी दंत चिकित्सकों
डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने दन्त चिकित्सकों को 2 साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ किए जाने की बड़ी घोषणा की. इसके साथ छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी. इंटर्नशिप कर रही छात्रा समृद्धि शुक्ला ने कहा कि हमारे कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है. मुख्यमंत्री ने छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए सहमति दी.
पीएससी में पारदर्शिता की मांग
छात्रों के लिए शासकीय कॉलेजों में बनेंगे हॉस्टल. जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी मेंफिजियोथेरेपिस्ट की होगी नियमित पदों पर भर्ती,एमपीटी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को लेकर केंद्र से चर्चा करेंगे. पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया.