औद्योगिक क्षेत्र नगरनार मारकेल की करोड़ों की शासकीय भूमि को जालसाजी कर पट्टा बनाने का मामला.. ग्रामीणों में आक्रोश

जगदलपुर. inn24 ( रविंद्र दास) मामला मारकेल ग्राम पंचायत शासकीय भूमि को जालसाजी कर पट्टा बनाने का है। औद्योगिक क्षेत्र ग्राम नगरनार के समीप ग्राम पंचायत मारकेल .में शनिवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित किया गया। ग्रामसभा में ग्राम वासियों के आरोप है कि खसरा न. 8886 / 2, *89 / 2 रकबा 0.87,0.75,0.0.20 कुल रकबा 1.82 हेक्टेयर (4.55 डिसमिल) में ग्राम पंचायत द्वारा उक्त शासकीय भूमि में 8 वर्ष पहले शासकीय कचरा शेड बनाया गया था। उक्त भूमि में राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर शासकीय घासमद की भूमि को हरबन्धु सिंह ठाकुर पिता मंगल सिंह ठाकुर के नाम से पट्टा बना लिया है। ग्राम वासियों का कहना है कि कुछ माह पूर्व ऑनलाइन में शासकीय भूमि दिखा रहा था। ग्राम के व्यक्तियों द्वारा उक्त भूमि के लिए शासकीय चालान भी 3000 रुपये तहसीलदार के समक्ष अदा किया गया था, इस कारण से ग्रामीणों में आक्रोश है। दरअसल नगरनार के समीप के जमीनों की कीमत सांतवे आसमान पर है भूमाफियाओं की गिद्ध निगाहें शासकीय भूमियों पर है, यदि सूक्ष्मता से जाँच की जाए तो ऐसे और कई प्रकरण उजागर हो कर सामने आ सकते हैं! विषय को लेकर सरपंच बलराम कोकडु, उपसरपंच कमलराम सेठिया, सचिव रघुराज देवांगन को जांच के लिए आवेदन दिया गया है। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार पंच, शंकर बघेल, धनीराम, जिशुदान, महेश्वर, बलिराम चालकी, जुगल किशोर, बंशीधर कोटवार, जगतराम पटेल. उपस्थित रहे। इस संबंध जब हमने मार्केल के पटवारी हल्का नंबर 24 दिनेश कुमार यादव से पूछा तो उन्होने इस मामले पर क्या कहा देखिए वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *