AAj Tak Ki khabarTrending News

ऑनलाइन सामान की डिलीवरी लेते समय क्या आप भी करते हैं ये गलती? दिल्ली पुलिस का ये Video खोल देगा आंखें

आज के डिजिटल दौर में सभी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. घर बैठे ही अपनी पसंद का सामान ऑर्डर करना इतना आसान हो गया है कि अब लोग मॉल या मार्केट जाना भी पसंद नहीं करते. क्योंकि बाहर जाने के लिए समय चाहिए जो अब लोगों के पास कम ही होता है. लेकिन क्या ऑनलाइन मंगाए गए सामान की डिलीवरी लेते वक्त आप उसके पैकेट को उसपर लिखी अपनी पर्सनल जानकारी और बिल के साथ ही कचरे के डब्बे में फेंक देते है. अगर आप ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस डिजिटल दौर में लोगों ने धोखाधड़ी के नए-नए तरीके ढूंढ लिए हैं. स्कैमर आपके कचरे में फेंके गए डब्बे से आपकी पर्सनल जानकारी लेकर आपके साथ साइबर धोखाधड़ी कर सकते हैं. अगर आपको यकीन नहीं है, तो दिल्ली पुलिस का ये वीडियो जरूर देखिए, जिसने बहुत से लोगों की आंखें खोल दी हैं.

इस 1.27 मिनट के वीडियो की शुरुआत एक सवाल से होती है. जिसमें एक शख्स कहता है, क्या हम अपने डिलीवरी पैकेट को उतनी सावधानी से हैंडल करते हैं, जितना करना चाहिए? आइए देखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय एक शख्स को पैकेट डिलीवर करता है. इसके बाद ग्राहक पैकेट को अनबॉक्स करके उसमें से प्रोडक्ट निकालता है, और खाली बॉक्स को घर के बाहर कूड़ेदान में फेंक देता है. ऐसे में एक स्कैमर उस बॉक्स को चुपके से उठा लेता है, जिसपर कस्टमर की जानकारी होती है. स्कैमर ग्राहक सेवक बनकर शख्स को फोन करता है और उसे भरोसे में लेकर उससे OTP मांग लेता है. वीडियो में दिल्ली पुलिस ने ये संदेश दिया- कि आप किसी भी अंजान शख्स को अपना OTP देने की गलती ना करें. हमेशा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी के बाद उसके डिब्बे फेंकने से पहले व्यक्तिगत जानकारी मिटा दें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

देखें Video:

साइबर धोखाधड़ी से जनता को जागरुक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने ये वीडियो 16 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. आपके द्वारा किये गए ऑनलाइन ऑर्डर के बाद इस तरह आपके साथ साइबर धोखाधड़ी हो सकती है… साइबर क्राइम की शिकायत 1930 या http://cybercrime.gov.in पर करें. #CyberSafety #CyberSafeIndia इस ट्वीट को अबतक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद दिल्ली पुलिस को शुक्रिया कह रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *